Former Pakistan fast bowler Shoaib Akhtar believes that the Pakistan Cricket Board can do well only when it is run by the right people, Akhtar said during a chat show citing the example of India, South Africa. Ganguly is the President of BCCI, Rahul Dravid is leading the National Cricket Academy. Graeme Smith is the head of Cricket South Africa, and PCB is not giving people a chance.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का तभी कुछ भला हो सकता है जब वह सही लोगों द्वारा चलाया जाए, इसके लिए अख्तर ने भारत, साउथ अफ्रीका का उदाहरण पेश करते हुए एक चैट शो के दौरान कहा, सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट अकादमी की अगुवाई कर रहे हैं। ग्रीम स्मिथ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के हेड हैं, और पीसीबी लोगों को मौका दे ही नहीं रहा है।
#PCB #BCCI #ShoiabAkhtar